किसी भी रिश्ते में उतार-चढ़ाव लगा रहता है लेकिन वैवाहिक जीवन की परेशानियां कई बार बढ़ती ही जाती हैं।
ऐसे में हम फेंग शुई के कुछ उपाय बताएंगे, जो रिश्ते में मिठास लाते हैं और नेगेटिविटी को दूर करते हैं।
फेंग शुई में बताए टिप्स के अनुसार, बेड को किसी कोने पर नहीं रखना चाहिए। बेड को कमरे के बीच में रखें। सोते समय यह ध्यान दें कि व्यक्ति का सिर उत्तर दिशा में नहीं होना चाहिए।
विवाहितों का बेडरूम उत्तर-पश्चिम में नहीं होना चाहिए, इससे मैरिज लाइफ में क्लेश बढ़ता है। विवाहितों के बेडरूम की दिशा दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में होना चाहिए।
बेडरूम के सामने टॉयलेट नहीं होना चाहिए, इसे अशुभ माना गया है। अगर वाशरूम बेडरूम के सामने है तो इसे हमेशा बंद रखें।
फेंग शुई में बताई टिप्स के अनुसार, घर में नदी, तालाब या झरने की पेंटिंग नहीं लगानी चाहिए, इससे वैवाहिक जीवन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बेडरूम में शीशा न लगाएं, इससे पति-पत्नी के रिश्तों में तकरार होती है।
मैरिड लाइफ में खुशहाली के लिए घर में मैंडरिन डक्स को रखें। फेंग शुई में इसका विशेष महत्व है।
आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM