ऐसा कहा जाता है वास्तु और फेंगशुई के बताएं नियम और उपायों का पालन करने से घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाते हैं।
इससे हम अपने घर पर आने वाले आर्थिक तंगी, मुश्किलों और संकटों से छुटकारा भी पा सकते हैं।
ऐसे हम आपको फेंगशुई से जुड़े कुछ उपाय के बारे में बताएंगे, जिससे आप घर का वास्तु ठीक कर सकते हैं और खुशहाल जीवन जी सकते हैं।
प्रवेश द्वार के सामने खंभा, गड्ढा या अन्य कोई दोष उत्पन्न हो रहा हो तो पाकुआ दर्पण लगाएं।
शयनकक्ष में यदि किसी भी प्रकार का कोई वास्तु दोष उत्पन्न हो रहा हो तो उस कक्ष की दीवार पर बागुआ यंत्र लगाएं।
घर में बीम दोष के प्रभाव को कम करने के लिए लाल रिबन में बांसुरी बांधकर बीम में टांगें, ध्यान रहें कि बांसुरी का मुंह नीचे की ओर हो।
घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर के प्रवेश द्वार पर विंड चाईम अर्थात पवन घंटी को टांगे।
शौचालय और स्नान एक ही रूप में हैं तो शौच वाली सीट ऊंची सतह पर रखें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम हो जाता है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com