लंबे और घने बालों के लिए रामबाण हैं यह 1 मसाला


By Shradha Upadhyay13, Apr 2024 07:23 PMjagran.com

लंबे घने बालों की चाहत

हर कोई अपने बालों को लंबे और घने बनाना चाहता है। जिसके लिए हम तरह-तरह के उपाय भी करने लगते हैं। लेकिन कुछ चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं होती हैं।

दादी-नानी की नुस्खे

ऐसे में हमें पहले के जमाने में इस्तेमाल होने वाले दादी-नानी की नुस्खे याद आने लगते हैं। जिसका हमारे बालों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता था।

घरेलू नुस्खा बालों के लिए

ऐसे में आज हम आपको एक घर के किचन में इस्तेमाल होने वाले एक ऐसे मसाले के बीज के बारे में बताने जा रहे हैं। जो कि आपके बालों को घने और लंबे बना देंगे।

मेथी दाना

तो हम बात कर रहे हैं मेथी दाना। जो कि सब्जी, आचार पेट दर्द और वेट लॉस में भी मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं ये मेथी दाना बालों के लिए रामबाण है।

ऐसे करें इस्तेमाल

आइये अब जान लेते हैं इसे बालों में कैसे इस्तेमाल करना है। इसको हम कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानें।

मेथी दाने का पेस्ट

सबसे पहला है आप मेथी दाने को रातभर के लिए भिगो दें। अब इसको पीसकर इसका पेस्ट बना लें। और बालों की जड़ों में लगाए। इससे बालों में कुछ दिन में फर्क महसूस होने लगेगा।

मेथी अंडा, दही हेयर पैक

इसके अलावा आप मेथी दाने को पीसकर उसमें अंडा और दही मिला लें। अब ये आपका हेयर मास्क बनकर तैयार हो गया। अब इसे बालों पर लगाएं और सूखने दें।

मेथी दाना और शहद

मेथी दाने के साथ शहद भी बालों के लिए अच्छा होता है। इसके लिए आपको रातभर मेथी दाने को भिगोकर पीस लें। अब इसमें शहद मिलाकर स्कैल्प में लगाएं। और सूख जाने पर धो ले इससे आपके बालों की ग्रोथ काफी अच्छी होने लगती है।

बालों से जुडी ऐसी ही समस्याओं के उपायों के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

सनस्क्रीन लगाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां