मेथी दाना शरीर के लिए फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से बाल घाने होते हैं। आइए जानते हैं कि इसका कैसे उपयोग करना चाहिए।
बालों को घना बनाने के लिए मेथी दाना का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बालों को मजबूती भी मिलती है।
मेथी दाना में आयरन और प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा होती है। इसका इस्तेमाल करके हेयर फॅाल और रूखे बालों से छुटकारा मिलता है।
एक मुठ्ठी मेथी दाने को रात भर के लिए पानी में डाल दें। सुबह उसे छानकर खाली पेट पिएं।
मेथी दाने को पीसकर उसके पाउडर को नारियल के तेल के साथ इस्तेमाल करने से बालों को मजबूती मिलती है।
मेथी दाने का पेस्ट बनाकर बालों में लगाने से घना हो जाता है। इससे बालों की लंबाई भी बढ़ती है।
मेथी दाने को रात भर के लिए पानी में रख दें। सुबह इन दोनों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे बालों में अच्छी तरह से लगाएं। ऐसा करने से बाल घाने होते हैं।
मेथी दाने में कई तत्व पाए जाते हैं जो बालों को मजबूत और चमकदार बनाते हैं।
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagram.com के साथ