क्या है गोल्डन बूट, किसने और कब जीता है यह पुरस्कार?


By Abhishek Pandey18, Nov 2022 06:53 PMjagran.com

प्लेयर ऑफ द सीरीज

क्रिकेट के भाषा में समझें तो हर फीफा वर्ल्ड कप में दिया जाने वाला गोल्डन बूट का अवॉर्ड "प्लेयर ऑफ द सीरीज" की तरह है जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे अच्छे खिलाड़ी को दी जाती है।

किसे दिया जाता है?

आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत 1982 में हुई थी और तब से हर साल यह वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।

गोल्डन शू

2006 तक इसे "गोल्डन शू" के नाम से जाना जाता था।

किस खिलाड़ी को दिया जाता है?

टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट का अवॉर्ड दिया जाता है, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी को सिल्वर, तीसरे नंबर वाले खिलाड़ी को ब्रोंज बूट के अवॉर्ड दिया जाता है।

Guillermo Stabile

पहले फीफा वर्ल्ड कप में यह अवॉर्ड अर्जेंटीना के खिलाड़ी Guillermo Stabile को दिया गया था। उन्होने 8 गोल दागे थे।

हैरी केन

पिछले सीजन यानी 2018 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने यह अवॉर्ड जीता था। उन्होंने 6 गोल किए थे।

कब होगी इसकी शुरूआत

इस साल फीफा वर्ल्ड कप की शुरूआत 20 नवंबर से हो रही है, जिसकी मेजबनी कतर करेगा।

Dhoni birthday special AI: 10 अनोखे अवतार