अगर आप बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं और मुगलों के बारे में भी जानने में इच्छुक हैं, तो आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसमें मुगलों की लव स्टोरी बताई गई है।
मुगल ए आजम फिल्म का नाम आइकॉनिक फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म को लोग आज भी देखना बहुत पसंद करते हैं।
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ताज महल में शाहजहां और मुमताज महल की लव स्टोरी बताई गई है।
1953 में आई फिल्म अनारकली में मुगल के सम्राट जहांगीर और अनारकली की लव स्टोरी दिखाई गई है।
1952 में आई फिल्म बैजू बावरा भी मुगल के जमाने की लव स्टोरी को दिखाती है। इस फिल्म में बैजू बावरा उस जमाने के गायक थे।
बाबर के बेटे हुमायूं की लव स्टोरी पर बनी ये फिल्म साल 1945 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हमीदा और हुमायूं की कहानी बताई गई है।
जोधा अकबर की लव स्टोरी तो आज हर कोई जानता है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने जोधा की और ऋतिक रोशन ने अकबर की भूमिका निभाई है।
इस लिस्ट में फिल्म जहान आरा का नाम भी शामिल है। 1964 में आई इस फिल्म में जहान आरा और मिर्जा यूसुफ चंगेजी की लव स्टोरी दिखाई गई है।