तस्वीर में छिपी चींटी ढूंढना आसान नहीं, 95 प्रतिशत फेल


By Farhan Khan29, Jun 2023 09:00 PMjagran.com

ऑप्टिकल इल्यूजन

ऑप्टिकल इल्यूजन एक ऐसा माइंड गेम है, जिसे सुलझाने से न सिर्फ दिमाग तेज होता है बल्कि नजरें भी पारखी बनती है।

एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना इस तरह के इल्यूजन हल करने से ब्रेन सेल्स का कनेक्शन मजबूत होता है और याददाश्त भी तेज होती है।

आज का इल्यूजन

अगर आप अपने दिमाग और नजरों का टेस्ट लेना चाहते हैं तो आज के इस ऑप्टिकल इल्यूजन हल करने की कोशिश करें।

चींटी ढूंढे

तस्वीर में आपको पत्तियों के बीच बहुत सारे ब्लूबेरी नजर आ रहे होंगे। इन्हीं जामुन के बीच चींटी भी छुपी है, जिसे आपको महज 5 सेकंड में ढूंढना है।

ढूंढना आसान नहीं

चींटी का रंग और ब्लूबेरी कर रंग एक ही तरह का है शायद इसलिए एक बार चींटी ढूंढना आसान नहीं है।

तय समय सीमा

अगर आप तय समय सीमा के अंदर चींटी ढूंढ लेते हैं तो आप वाकई में जीनियस है और आपका दिमाग चाचा चौधरी जितना तेज चलता है।

ध्यान से देखें

तस्वीर को अगर जरा सा भी ध्यान से देखेंगे तो आपको चिटी आराम से दिख जाएगी। बर्शते कि आपकी नजरें तस्वीर पर ही जमी हो।

हम बताते हैं

अगर अभी भी आपको चिटी नजर नहीं आई तो परेशान न हो। ऐसे में हम आपकी मदद कर सकते हैं।

रेड मार्क

तस्वीर में बाईं तरफ नीचे से ऊपर जाने पर चौथी लाइन में जो पहला फूल है उसकी दाहिनी तरफ चींटी बैठी हुई है।

जून में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये डेस्टिनेशन