तस्वीर में छिपी छिपकली ढूंढें तो जानें


By Farhan Khan06, Aug 2023 12:12 PMjagran.com

ऑप्टिकल इल्यूजन

ऑप्टिकल इल्यूजन आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल को टेस्ट करने का एक बेहतरीन तरीका है। इसे विजन इल्यूजन भी कहते हैं।

भ्रमित

ऑप्टिकल इल्यूजन इस तरह से तैयार किया जाता है कि आंखों और दिमाग को भ्रमित किया जा सके।  

माइंड एक्टिविटी

माइंड एक्टिविटी दिमागी कसरत के लिए लोग कई तरह की एक्टिविटीज का सहारा लेते हैं और ऑप्टिकल इल्यूजन इन्हीं माइंड एक्टिविटी में से एक है।

दिमाग तेज

इसे सॉल्व करने से न सिर्फ दिमाग तेज होते हैं बल्कि बच्चे से लेकर बड़े सभी इसे बेहद दिलचस्पी से सॉल्व करते हैं।

आज का इल्यूजन

अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो अक्सर दिमागी कसरत के लिए माइंड एक्टिविटी की मदद लेते हैं तो आज का ये इल्यूजन आपके लिए हैं।

ढूंढे छिपकली

तस्वीर में आपको बाथरूम का कुछ हिस्सा नजर आ रहा होगा, जिसमें एक छिपकली भी छिपी है। इस छिपकली को आपको 5 सेकंड में ढूंढना है।

होशियार

तस्वीर में छिपकली ढूंढना आसान नहीं। इसमें आपके पसीने छूट जाएंगे। वहीं अगर आपके पास तेज दिमाग और पारखी नजरें हैं, तो चैलेंज पूरा कर लेंगे।

मदद कर सकते हैं

अगर आप अभी तक छिपकली नहीं ढूंढ पाए तो परेशान न हो। ऐसे में हम आपकी मदद कर सकते हैं।

रेड कलर का निशान

तस्वीर में आपको रेड कलर का निशान देख सकते हैं। यही आज के इल्यूजन का जवाब है। 

गालों को गुलाबी बनाने के लिए 7 दिन तक करें ये उपाय