आज के दौर में भला कौन होगा जो सेल्फी नहीं लेता होगा। सेल्फी के इस दौर में आप इन तरीकों से सेल्फी देख कर भी किसी व्यक्ति के व्यवहार के बारे में पता लगा सकते हैं।
यदि कोई व्यक्ति पाउट करके सेल्फी ले रहा है तो वह इमोशनली स्टेबल नहीं होता है। ऐसी सेल्फी लेने वालों के व्यवहार का कोई भरोसा नहीं होता है। वे व्यवहार के मामले में अस्थिर होते हैं।
यदि सेल्फी लेते वक्त आप कोई एक्सप्रेशन नहीं देते हैं। इसके अलावा आप के होंठो पर सिर्फ हल्की सी मुस्कान ही रहती है तो ऐसे लोगों के व्यवहार को अच्छा माना जाता है।
जो व्यक्ति हंसते हुए सेल्फी लेते हैं और उनकी स्माइल लंबी दिखाई देती है तो वे तजुर्बेदार होते हैं। उन्हें जीवन जीने का तजुर्बा होता है। वे पॉजिटिविटी से भरे होते हैं।
जो लोग सेल्फी लेने के वक्त बैकग्राउंड को भी तस्वीर में लेते हैं उनकी पर्सनैलिटी में असलियत कम और दिखावा ज्यादा होता है।
आजकल जीभ निकाल कर सेल्फी लेने का नया ट्रेंड चला है। जो लोग जीभ निकाल कर सेल्फी खिंचाते हैं उन्हें फन लविंग माना जाता है।
हाथों को ऊपर रख कर सेल्फी लेने को हाई एंड सेल्फी कहते हैं। इस तरह से सेल्फी लेने वाले लोग स्वार्थी होते हैं। वे सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हैं।