तस्वीर में छिपी मधुमक्खी ढूंढे तो जानें  


By Farhan Khan11, Oct 2023 12:27 PMjagran.com

ऑप्टिकल इल्यूजन

ऑप्टिकल इल्यूजन दिमाग और आंखों पर जोर देने वाली एक तरह की तस्वीर होती है।

माइंड एक्टिविटी

यह एक तरह की माइंड एक्टिविटी है, जिसे आमतौर पर दिमाग और नजरों को भ्रमित करने के लिए तैयार किया जाता है।

दिमागी कसरत

यह दिमाग को तेज करने वाली एक दिमागी कसरत है, जो बच्चों और बड़ों सभी को बेहद पसंद आती है।

आज का इल्यूजन

अगर आप भी अपने दिमाग और अपनी नजरों का टेस्ट लेना चाहते हैं तो आज का ये इल्यूजन आपके लिए हैं।

सोती हुई बच्ची

तस्वीर में आपको कमरे में कई सारी अलग-अलग चीजें बिखरी पड़ी हुई है। इसमें एक बच्ची बिस्तर पर सोती हुई नजर आ रही है।

मधुमक्खी ढूंढे

इसी तस्वीर में एक मधुमक्खी छिपी हुई है। अगर आप खुद को होशियार मानते हैं, तो 7 सेकंड में मधुमक्खी ढूंढे।

जल्दी करें समय निकला जा रहा है

तस्वीर बनाने वाले यह दावा किया है कि सिर्फ 3% लोग ही इस तस्वीर में छिपी मधुमक्खी को ढूंढ पाए हैं। जल्दी करें समय तेजी से निकला जा रहा है।

मदद कर सकते हैं

अगर आप अभी तक तस्वीर में छिपी मधुमक्खी नहीं ढूंढ पाए तो परेशान न हो तो हम आपकी मदद कर सकते हैं।

ब्लैक कलर का निशान

तस्वीर में आप ब्लैक कलर का निशान देख सकते हैं। यही आज के इस इल्यूजन का जवाब है। 

वजन घटाने के लिए बेस्ट हैं ये सलाद, ऐसे बनाएं झटपट