तस्वीर में छिपा डोनट ढूंढे तो जानें


By Farhan Khan16, Apr 2024 04:00 PMjagran.com

ऑप्टिकल इल्यूजन

ऑप्टिकल इल्यूजन दिमाग को छलने का एक बेहतरीन तरीका है। यह एक ब्रेन टीजर होता है, जो आपके दिमाग को भ्रमित करता है।

भ्रम से जुड़ी तस्वीर

इसमें एक तस्वीर को इस तरह दिखाया जाता है कि वह दिमाग को समझ कुछ और आता है लेकिन इसमें होता कुछ और है।

दिमाग की होती है एक्सरसाइज

वैसे तो इसे हल करना काफी मुश्किल हो सकता है, लेकिन इससे दिमाग की एक्सरसाइज होती है और मजा भी काफी आता है।

आज का इल्यूजन

अगर आप भी अपने दिमाग और अपनी नजरों का टेस्ट लेना चाहते हैं तो ऐसे में आज ये इल्यूजन आपके लिए हैं।

लिविंग रूम की तस्वीर

आपको एक घर के लिविंग रूम की तस्वीर नजर आ रही होगी, जिसमें एक सोफा, बुक सेल्फ, बिल्ली और खिड़कियां नजर आ रही होंगी।

6 सेकंड में ढूंढे डोनट

इसी तस्वीर में एक डोनट में छिपा है। अगर आप खुद को होशियार मानते हैं तो मात्र 6 सेकंड में डोनेट खोज कर दिखाएं।

ध्यान से देखें तस्वीर

इस तस्वीर में डोनट ढूंढना आसान नहीं। इसे ढूंढने में अच्छे-अच्छो के पसीने छूट जाएंगे लेकिन अगर आप तस्वीर ध्यान से देखेंगे तो आपको डोनट नजर आ जाएगा।

लीजिए मदद

अगर आप अभी तक तस्वीर में छिपा डोनट नहीं ढूंढ पाए तो परेशान न हो। ऐसे में हम आपकी मदद कर सकते हैं।

इस तस्वीर को अगर आप ध्यान से देखेंगे, तो कालीन के गोलों के बीच एक डोनट छिपा हुआ है। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

Uric Acid को कंट्रोल करने के लिए खाएं यह रोटी