ऑप्टिकल इल्यूजन दिमाग को छलने का एक बेहतरीन तरीका है। यह एक ब्रेन टीजर होता है, जो आपके दिमाग को भ्रमित करता है।
इसमें एक तस्वीर को इस तरह दिखाया जाता है कि वह दिमाग को समझ कुछ और आता है लेकिन इसमें होता कुछ और है।
वैसे तो इसे हल करना काफी मुश्किल हो सकता है, लेकिन इससे दिमाग की एक्सरसाइज होती है और मजा भी काफी आता है।
अगर आप भी अपने दिमाग और अपनी नजरों का टेस्ट लेना चाहते हैं तो ऐसे में आज ये इल्यूजन आपके लिए हैं।
आपको एक घर के लिविंग रूम की तस्वीर नजर आ रही होगी, जिसमें एक सोफा, बुक सेल्फ, बिल्ली और खिड़कियां नजर आ रही होंगी।
इसी तस्वीर में एक डोनट में छिपा है। अगर आप खुद को होशियार मानते हैं तो मात्र 6 सेकंड में डोनेट खोज कर दिखाएं।
इस तस्वीर में डोनट ढूंढना आसान नहीं। इसे ढूंढने में अच्छे-अच्छो के पसीने छूट जाएंगे लेकिन अगर आप तस्वीर ध्यान से देखेंगे तो आपको डोनट नजर आ जाएगा।
अगर आप अभी तक तस्वीर में छिपा डोनट नहीं ढूंढ पाए तो परेशान न हो। ऐसे में हम आपकी मदद कर सकते हैं।
इस तस्वीर को अगर आप ध्यान से देखेंगे, तो कालीन के गोलों के बीच एक डोनट छिपा हुआ है। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com