ढूंढे तस्वीर में छुपा नींबू, कहलाएंगे जीनियस


By Farhan Khan25, Mar 2023 05:39 PMjagran.com

ऑप्टिकल इमेज

ऑप्टिकल इमेज कुछ ऐसी तस्वीरें होती है जो न सिर्फ आपके फोकस को बेहतर बनाती है बल्कि दिमागी तौर पर मजबूत भी करती है।

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीर खूब वायरल होती है। जिनको सुलझाने में खूब मजा आता है।

ब्रेन सेल्स

इस तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन अगर आप रोज हल करेंगे तो आपके ब्रेन सेल्स के बीच का कनेक्शन मजबूत होगा और याददाश्त बेहतर बनेगी।

आज का इल्यूजन

आज हम आपके लिए कुछ ऐसा ही इल्यूजन लेकर आए है तो क्या आप चैलेंज के लिए तैयार हैं?

फल

तस्वीर में आपको बहुत सारे फल नजर आ रहे होंगे। इसमें सेब, नाशपाती और आड़ू सभी तरह के फल शामिल है।

नींबू

इन्हीं फलों के बीच एक नींबू भी छुपा है। जिसे आपको सिर्फ 7 सेकंड में ढूंढ़कर निकालना है।

ऑब्जर्वेशनल स्किल्स

नींबू को ढूंढ़ निकालना आसान नहीं है। सिर्फ वही लोग नींबू को ढूंढ़ सकते हैं, जिनकी ऑब्जर्वेशनल स्किल्स कमाल की हैं।

नजदीक से देखे

अगर आपको अभी तक नींबू नहीं दिखा है तो तस्वीर को नजदीक से देखते रहें और आप जल्द ही इसे स्पॉट कर लेंगे।

निशान

अब भी नींबू की तलाश में हैं, तो तस्वीर में बने रेड कलर के निशान को देखें।

यूपी बोर्ड कांपियों की जांच इस तारीख को होगी पूरी, जानें रिजल्ट डेट