दुनिया के किन मुल्‍कों में नकाब पहनने पर है जुर्माना?


By Abhishek Pandey24, Sep 2022 06:39 PMjagran.com

हिजाब पर हंगामा

हिजाब को लेकर ईरानी सरकार के खिलाफ इन दिनों व्यापक प्रदर्शन हो रहा है।

क्यों हो रहा प्रदर्शन

कुछ दिनो पहले हिजाब बांधने वाले सख्त कानून के उल्लंघन के आरोप में एक 22 वर्षीय युवती को ईरान की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसकी मौत हो गई।

इन देशों में नकाब पहनना बैन

फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड और इटली कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पर नकाब पहनने पर बैन है और जुर्माने का भी प्रावधान है।

फ्रांस

पश्चिमी देशों में फ्रांस पहला देश है, ज‍िसने अपने देश में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगाया। फ्रांस में कोई भी महिला घर के बाहर पूरा चेहरा ढककर नहीं जा सकती। साथ ही जुर्माने का भी प्रावधान है।

बेल्जियम

बेल्जियम ने पूरा चेहरा ढकने पर 2011 में प्रतिबंध लगा दिया था। कानून के तहत सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे किसी भी पहनावे पर रोक थी जो पहनने वाले की पहचान जाहिर न होने दे।

नीदरलैंड

नीदरलैंड में स्‍कूल, अस्‍पतालों और सार्वजनिक परिवहन में सफर के दौरान पूरा चेहरा ढकने वाले इस्‍लामिक नकाब पर रोक है।

इटली

इटली के कुछ शहरों में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध है। खासकर नोवार और लोंबार्डी शहर में यह नियम लागू है।

आस्ट्रिया, नार्वे और स्‍पेन

आस्ट्रिया, नार्वे और स्‍पेन में भी आंशिक रूप से चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगाया गया है। 2017 में आस्ट्रिया में स्कूलों और अदालतों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

मां काली की पूजा और बॅार्डर का निरीक्षण, केंद्रीय गृह मंत्री की खास तस्वीरें