भारत में एपल का पहला स्टोर खुल गया है, जो मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया।
इस स्टोर का उद्घाटन खुद एपल के सीईओ टिम कुक ने किया, जो खास तौर पर भारत आए हैं।
यह स्टोर सभी स्मार्टफोन स्टोर से काफी अलग है, जिसे खास तौर पर भारतीय कल्चर को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
भारत में एपल का नया स्टोर काले और पीले रंग में तैयार किया गया है, जो मुंबई की फेमस टैक्सी से प्रेरित है।
एपल का पहला स्टोर भारत में इस कंपनी के 25 साल पूरे होने की खुशी में खोला गया है। 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में इसका दूसरा स्टोर खुलने वाला है।
यह स्टोर परिचालन रूप से कार्बन न्यूट्रल है, जो 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा पर चल रहा है।
एपल बीकेसी में 100 सदस्यीय टीम को रखा गया है, जो 18 भारतीय भाषाएं बोल सकती है।
भारतीय ग्राहक एपल बीकेसी स्टोर में कंपनी की AI सर्विस एपल जीनियस के साथ बातचीत कर सकेंगे।
एपल बीकेसी में ग्राहक नए आईफोन और कंपनी के बाकी प्रोडक्ट्स को तो खरीद ही सकते हैं। साथ ही अपने पुराने iPhones, Mac, iPad को नए के लिए एक्सचेंज कर सकते हैं।