मुंबई में खुले पहले एपल स्टोर के बारे में जानिए


By Farhan Khan18, Apr 2023 04:04 PMjagran.com

पहला स्टोर

भारत में एपल का पहला स्टोर खुल गया है, जो मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया।

टिम कुक

इस स्टोर का उद्घाटन खुद एपल के सीईओ टिम कुक ने किया, जो खास तौर पर भारत आए हैं।

भारतीय कल्चर

यह स्टोर सभी स्मार्टफोन स्टोर से काफी अलग है, जिसे खास तौर पर भारतीय कल्चर को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

फेमस टैक्सी

भारत में एपल का नया स्टोर काले और पीले रंग में तैयार किया गया है, जो मुंबई की फेमस टैक्सी से प्रेरित है।

25 साल पूरे होने की खुशी में

एपल का पहला स्टोर भारत में इस कंपनी के 25 साल पूरे होने की खुशी में खोला गया है। 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में इसका दूसरा स्टोर खुलने वाला है।

कार्बन न्यूट्रल

यह स्टोर परिचालन रूप से कार्बन न्यूट्रल है, जो 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा पर चल रहा है।

100 सदस्यीय टीम

एपल बीकेसी में 100 सदस्यीय टीम को रखा गया है, जो 18 भारतीय भाषाएं बोल सकती है।

एपल जीनियस

भारतीय ग्राहक एपल बीकेसी स्टोर में कंपनी की AI सर्विस एपल जीनियस के साथ बातचीत कर सकेंगे।

प्रोडक्ट्स और एक्सचेंज

एपल बीकेसी में ग्राहक नए आईफोन और कंपनी के बाकी प्रोडक्ट्स को तो खरीद ही सकते हैं। साथ ही अपने पुराने iPhones, Mac, iPad को नए के लिए एक्सचेंज कर सकते हैं।

इनकम टैक्स कैलकुलेटर से पता करें अपना टैक्स