अधिकतर लोगों को लंबे और घने बालों की चाहत होती है, इसके लिए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स बालों के लिए नुकसानदायक साबित होते हैं।
बाहर निकलते ही बालों का सामना बढ़ते प्रदूषण से होता है, इससे हेयरफॉल की समस्या होती है, इसके अलावा इस वजह से बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं।
ऐसे में बालों की सेहत कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं, इसके लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिटकरी स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है।
फिटकरी में पोटैशियम और सोडियम जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसका इस्तेमाल करने से हेयर फॉल की समस्या कम होती है।
फिटकरी का इस्तेमाल करने के लिए पहले फिटकरी को अच्छे से पीस लें और फिर इसमें नारियल का तेल मिलाकर बालों में इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बालों की ग्रोथ तेज होती है।
वहीं फिटकरी का इस्तेमाल सफेद बालों से निजात पाने के लिए भी किया जाता है, इसके लिए फिटकरी पाउडर को कलौंजी के तेल में मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में सफेद बालों की समस्या दूर होती है।
वहीं डैंड्रफ से परेशान हैं तो इससे बचाव के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए फिटकरी को रातभर के लिए भिगो दें और सुबह इस पानी में नींबू मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं।
फिटकरी से हेयर वॉश करने पर स्कैल्प अच्छे से साफ होती है और बाल मजबूत होते हैं। ऐसा करने से बालों की ग्रोथ होती है और हेयर फॉल की समस्या से राहत मिलती है।
फिटकरी का इस्तेमाल बालों में करने से बाल लंबे, घने और मजबूत होते हैं, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com