सेहत के लिए बेहद लाभकारी है डांस, जानें इसके अन्य फायदे


By Harshita Saxena30, Apr 2023 04:57 PMjagran.com

सेहत पर डांस का प्रभाव

डांस एक ऐसी कला है, जिसका असर हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है

कई लोगों को पसंद डांस

कुछ लोग जहां इसे शौक के तौर पर करना पसंद करते हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे वर्कआउट के तौर पर करना पसंद करते हैं

करियर ऑप्शन बना डांस

डांस की बढ़ती लोकप्रियता के चलते इन दिनों कई लोग इसे करियर के रूप में भी अपना रहे हैं

सेहत के लिए फायदेमंद डांस

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस डांस को आप बतौर शौक करते हैं, वह सेहत के लिए भी काफी लाभकारी होता है, चलिए जानते हैं-

दिल को रखे सेहतमंद

नियमित रूप से डांस करने से आपके दिल की सेहत बेहतर होती है और शरीर को मजबूती भी मिलती है

डिप्रेशन दूर करे

तनाव और अवसाद से राहत पाने में डांस आपके के लिए सहायक साबित होगा

अनिद्रा से दिलाए राहत

अगर आप उन लोगों में शामिल हैं, जो अक्सर नींद की कमी की वजह से परेशान रहते हैं, तो डांस इसमें आपके लिए मददगार होगा

वजन कम करे

डांस एक तरह का वर्कआउट है, जिसे करने से आप तेजी से अपनी कैलोरी घटा सकते हैं

शरीर को फुर्तीला बनाए

अगर आप उन लोगों में से हैं, जो जल्दी ही थकावट महसूस करने लगते हैं, तो डांस की मदद से आप खुद को फुर्तीला बना सकते हैं

पीरियड्स से जुड़े मिथक और सच्चाई