इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं।
बॉयकॉट ने अपने वनडे 1000 से अधिक रन बनाए लेकिन वह एक भी छक्का जड़ने में नाकामयाब रहे।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व श्रीलंका क्रिकेटर थिलन समरवीरा का नाम आता है, जिन्होंने 81 टेस्ट खेलकर कुल 5000 से अधिक रन बनाए।
थिलन ने कुल 53 वनडे मैच खेले, जिसमें वे केवल 862 रन ही बना सके। उनके वनडे करियर में एक भी छक्का शामिल नहीं था।
भारत के पूर्व ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर ने भारतीय टीम के लिए 39 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 33 के औसत से 1600 रन बनाए।
प्रभाकर ने 130 वनडे मैचों में खेलें, जिसमें उन्होंने दो शतक और 11 अर्धशतक जड़े। हालांकि इन सबके बावजूद वह एक भी छक्का जड़ने में नाकामयाब रहे।
जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज डयन अब्राहिम ने जिम्बाम्वे के लिए कुल 82 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 20 की औसत से कुल 1443 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज कैलम फर्ग्यूसन ने अपने वनडे करियर में कुल 30 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 40 प्लस के औसत से 5 अर्धशतक के साथ 663 रन बनाए।
फर्ग्यूसन ने अपने वनडे करियर में 64 चौके लगाए, लेकिन इस दौरान वह एक भी छक्का नहीं लगा पाए।