कब्ज से लेकर डायबिटीज तक में फायदेमंद हैं ये बीज, ऐसे करें इनका सेवन


By Priyanka Singh03, Nov 2022 11:44 AMjagran.com

कब्ज से राहत

अलसी के बीजों में घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर मौजूद जाते हैं। जो मल को कठोर होने से बचाते हैं इससे कब्ज की समस्या नहीं होती और अगर है तो मल त्याग में तकलीफ नहीं होती।

डायबिटीज में फायदेमंद

अलसी के बीजों में लिगनिन तत्व होता है जो ब्लड में शुगर लेवल को कम करता है। तो शुगर के मरीजों को खासतौर से इन बीजों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।

वजन घटाने में मददगार

मुट्ठीभर अलसी के बीजों को खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है जिससे आप बेवजह खानपान से बचे रहते हैं। इससे वजन कम होता है।

कॉलेस्ट्रोल होता है कम

बैड कॉलेस्ट्रोल को कम करने में अलसी के बीज बहुत ही फायदेमंद होते हैं। अलसी के बीजों में फाइबर के अलावा ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कोलेस्ट्रॉल कम करते हैं।

आंखों के लिए फायदेमंद

आंखों की लालिमा, आंख आना जैसी समस्या में अलसी के बीज का पानी आंखों में डालने से लाभ होता है।

हार्ट को हेल्दी रखने में

अलसी कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित करने में सहायक होता है। जिससे हार्ट अटैक का डर नहीं होता यह दिल की सेहत के लिए लाभकारी है।

Ayurvedic Remedy try these tips and get instant relief from fever