हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है। माता लक्ष्मी की कृपा से लोगों को जीवन में सुख-समृद्धि रहती है।
वहीं वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को बहुत महत्व दिया गया है। लक्ष्मी माता को इनमें से कुछ पेड़-पौधे, फूल बेहद प्रिय हैं।
मां लक्ष्मी को पलाश के फूल बेहद प्रिय हैं, जिसमें त्रिदेव (ब्रह्मा, विष्णु और महेश) का वास होता है।
पलाश के फूल से जुड़े कुछ उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं, जो व्यक्ति को मालामाल कर सकते हैं।
ऐसे में आइए इन उपायों के बारे में जानते हैं ताकि मां लक्ष्मी की कृपा से आपके घर की बरकत कभी न रुके।
शुक्रवार के दिल पलाश के फूल और एक नारियल को सफेद कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन स्थान पर रख दें।
पलाश के पेड़ की पूजा करें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी के साथ-साथ ब्रह्मा, विष्णु और महेश की भी कृपा होगी और जीवन में सुख ही सुख होगा।
जब भी कोई पूजा-पाठ करें, उसमें पलाश के पेड़ की लकड़ी का भी उपयोग करें, इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com