फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए अपनाएं Alia Bhatt का स्किन केयर रूटीन


By Akanksha Jain24, Jan 2023 03:59 PMjagran.com

क्लेंसिंग

मेकअप करने के पहले आलिया भट्ट अपने चेहरे को अच्छे से क्लीन करती हैं और इसके बाद ही कोई मेकअप अप्लाई करती हैं।

आई क्रीम

फेस क्लीन करने के बाद एक्ट्रेस आई क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। आई क्रीम से डार्क सर्कल भी दूर होते हैं।

नियासिनमाइड

नियासिनमाइड एक स्प्रे है जो फाइन लाइन, प्रदूषण को दूर करता है और स्किन को हाइड्रेट रखता है।

कैफीन सॉल्यूशन ड्रॉप्स

आलिया की स्किन केयर रूटीन में कैफीन ड्रॉप्स भी शामिल है। इससे स्किन हेल्दी बनी रहती है।

मॉइश्चराइजर

एक्ट्रेस अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए हमेशा मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती रहती हैं।

संसक्रीन

आलिया का मानना है कि सनस्क्रीन हमारे फेस के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर आप धूप में नहीं भी जा रहे हैं तो भी आपको सनस्क्रीन लगाना चाहिए।

All Photo Credit: Instagram/ Alia Bhatt

क्लब नाइट के लिए परफेक्ट अहसास चन्ना के ये आउटफिट्स