आपको हर घरों में माचिस देखने को मिल जाएगा। अक्सर इसका उपयोग चूल्हा जलाने में होता है। आइए जानते हैं कि गीली माचिस को सुखाने के लिए कौन सी ट्रिक्स अपनानी चाहिए?
कई बार पानी लगने से माचिस गीली हो जाती है, जिससे माचिस जलाना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में इसे सुखाना जरूरी होता है।
कई ट्रिक्स ऐसी होती हैं, जिससे गीली माचिस को आसानी से सुखाया जा सकता है। इसके बाद माचिस को जलाने में भी देर नहीं लगती है।
इसे गैस पर रखकर गर्म कर लें। इसके बाद इस पर माचिस की तीलियां और डिब्बे को रख दें। ऐसा करने से माचिस आसानी से सूख जाता है।
माचिस को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का सहारा ले सकते हैं। किसी बर्तन में माचिस को रखकर ड्रायर से हवा दिखाएं। इससे माचिस आसानी से सूखने लगता है।
आप माचिस की गीली तीलियों को थाली में करके धूप में रख सकते हैं। इस उपाय को अपनाने से माचिस आसानी से सूख जाता है और जलाने में भी मुश्किल नहीं होती है।
टिश्यू पेपर नमी को जल्दी सोख लेता है। माचिस की तीलियों को टिश्यू में रखकर सुखा सकते हैं। यह नमी को कम समय में सोखकर माचिस को जलने योग्य बना देता है।
रसोई में नमी वाली जगहों पर माचिस को रखने से बचना चाहिए। इस जगह माचिस रखने से गीला हो सकता है, जिससे जलाने में कठिनाई हो सकती है।
घर में रखी चीजों को सुरक्षित रखने के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ