शिवरात्रि के व्रत में ना करें इन चीजों का सेवन


By Farhan Khan15, Feb 2023 02:59 PMjagran.com

महाशिवरात्रि

भगवान शिव की आराधना के लिए महाशिवरात्रि बहुत खास मानी गई है।

कृष्‍ण चतुर्दशी

शिवरात्रि हर महीने के कृष्‍णपक्ष चतुर्दशी पर आती है लेकिन जो शिवरात्रि फाल्गुन कृष्‍ण चतुर्दशी को आती है उसे महाशिवरात्रि कहते हैं।

विवाह

मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह इस दिन हुआ था।

व्रत

भगवान शिव की पूजा-अर्चना इस दिन भक्त करते हैं साथ ही वह व्रत भी रखते हैं।

सात्विक भोजन

व्रत के दौरान कई ऐसी चीजें होती हैं जिनको नहीं खाना चाहिए और सात्विक भोजन ही महाशिवरात्रि के दिन खाया जाता है।

अनाज

अनाज का सेवन व्रत में नहीं करना चाहिए।

साधारण नमक

साधारण नमक का इस्तेमाल शिवरात्रि के व्रत के खाने में ना उपयोग करें।

प्याज

प्याज से बनी चीजें भी इस व्रत में नहीं खानी चाहिए।

मदिरा पान

मदिरा पान का सेवन भी व्रत में ना करें।

Diwali 2022 : दिवाली पर क्यों बनाया जाता है काजल ?