सर्दी में बार-बार क्यों आता है पेशाब? जानें इसका कारण


By Farhan Khan13, Jan 2024 04:20 PMjagran.com

बार-बार पेशाब आना

ठंड का मौसम आते ही अधिकतर लोगों को बार बार पेशाब आने की शिकायत रहती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर सर्दियों में बार-बार पेशाब क्यों आता है?

तापमान में होने लगती है गिरावट

व्यक्ति के शरीर को 36-37 डिग्री तापमान में रहने की आदत होती है। लेकिन जैसे ही सर्दी का मौसम शुरू होता है तो तापमान में भी गिरावट आने लगती है।

रक्त का प्रवाह बढ़ना

इसके चलते रक्त वाहिकाएं सिकुड़ने लगती है। जिसकी वजह से व्यक्ति के अंगों में रक्त का प्रवाह बढ़ने लगता है।

किडनी फिल्टर करने में लगता है समय

इस स्थिति में, जब रक्त किडनी समेत अन्य जरूरी अंगों तक जाता है, तो किडनी फिल्टर करने में अधिक समय लग सकता है। ऐसे में आपको बार बार पेशाब आने का अनुभव हो सकता है।

डायलिसिस होना

जब किसी व्यक्ति का डायलिसिस चल रहा होता है, तो उस समय बार-बार पेशाब आना का एक कारण हो सकता है।

डायबिटीज होना

जब किसी व्यक्ति के किडनी से जुड़ी समस्या और डायबिटीज की बीमारी होती है, तो ऐसे में उसे बार-बार पेशाब आने की समस्या रहती है।

किडनी संक्रमण का संकेत

बार-बार पेशाब आना किडनी संक्रमण का संकेत भी हो सकता है। अगर पेशाब पीले रंग का है या कभी कभी पेशाब करते समय जलन महसूस हो रही है तो यह किडनी इंफेक्शन का एक लक्षण है।

शरीर में पानी की कमी

कुछ लोगों को लगता है कि कम पानी पीने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होता। क्योंकि ऐसा करने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

खांसी और जुकाम को तुरंत कैसे कम करें?