नेचुरल ब्लड प्यूरिफायर होते हैं ये 6 फूड्स


By Priyanka Singh02, Feb 2023 01:53 PMjagran.com

हरी पत्तेदार सब्जियां

केल, लेट्युस, पालक, सरसों, मेथी जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां नेचुरली ब्लड को साफ करती हैं। ये सब्जियां लिवर में एंजाइम को बढ़ाती हैं जिससे ब्लड डिटॉक्सीफिकेशन की प्रक्रिया तेज होती

खट्‌टे-मीठे फल

नींबू, संतरा, मौसम्बी, सेब, आलूबुखारा, नाशपाती, अमरूद और पपीते जैसे फल पेक्टिन फाइबर और विटामिन सी भरपूर होते हैं जो खून को साफ रखने में उपयोगी होते हैं।

बेरीज

ब्लू और रेड बेरीज के अलावा स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी और क्रैनबेरी को खाने से भी नेचुरल ब्लड प्यूरिफाई होता है।

पानी

पानी शरीर से सभी हानिकारक रसायनों और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है और सभी अंगों को अच्छी तरह काम करने में मदद करता है। पानी सबसे कॉमन और नेचुरल ब्लड प्यूरीफायर है।

गुड़

गुड़ भी नेचुरल प्यूरिफायर है। इसका सेवन कब्ज रोकता है और शरीर से अपशिष्ट को बाहर निकालता है। गुड़ में पाया जाने वाला हाई आयरन कंटेंट हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में मदद करता है।

हल्दी

एंटीसेप्टिक हल्दी भी खून को साफ करती है। ये लिवर फंक्शन को बढ़ावा देने में मदद करती है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन तत्व कई सारी बीमारियों से बचाता है।

इन 5 समस्याओं में बेहद लाभकारी है ग्रीन टी