हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 22 मार्च 2023, बुधवार को होगा और इसका समापन 31 मार्च 2023, शुक्रवार के दिन होगा।
ज्योतिष गणना के अनुसार 22 मार्च 2023 यानी चैत्र नवरात्रि के दिन देवगुरु बृहस्पति और चंद्रमा की मीन राशि में युति कारण गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा।
गजकेसरी राजयोग की गणना शुभ योग में की जाती है। इसलिए गुरु-चंद्र की युति से बनने वाले गजकेसरी राजयोग का शुभ प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा।
गजकेसरी राजयोग के निर्माण से तीन राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस अवधि में भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और उन्नति के मार्ग खुलेंगे।
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आर्थिक तौर पर सभी समस्याएं दूर होंगी और आय के नए स्रोत खुलेंगे। व्यापार क्षेत्र से जुड़े जातकों को भी इस अवधि में लाभ मिलेगा।
विदेश यात्रा के संकेत मिल रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय सबसे महत्वपूर्ण है। इस दौरान की गई मेहनत का परिणाम अच्छा होगा।
आकस्मिक धनलाभ के संकेत मिल रहे हैं और व्यापारिक क्षेत्र में भी लाभ हो सकता है। वाणी से संबंधित कार्य जैसे- मीडिया, फिल्म या मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े जातकों को लाभ मिलेगा।