Ganesh Visarjan 2022: बप्पा को विदा करते समय इन बातों का रखें ध्यान


By Shantanoo Mishra09, Sep 2022 12:52 PMjagran.com

गणेश विसर्जन के लिए हैं विशेष नियम

बप्पा को विदा करने से पहले एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और उसे फूलों से सजा दें। इसके बाद पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध कर दें। विसर्जन से पहले भगवान श्री गणेश की आरती करें और उनके प्रिय चीजों का भोग लगा

घर से विदा करते समय रखें इस बात का ध्यान

बप्पा को घर से विदा करते समय यानि उन्हें घर से बाहर ले जाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनका मुख घर की तरफ हो। घर की तरफ पीठ रखने से भगवान नाराज हो जाते हैं।

तालाब पहुंचकर करें ये कार्य

विसर्जन से ठीक पहले एक बार फिर भगवान गणेश से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें और उनसे जाने-अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा मांगे। जल या तालाब के पास पहुंचकर एक बार फिर भगवान की आरती करें और अगले साल फिर

बप्पा को विसर्जित करते समय रखें इस बात का ध्यान

बप्पा को विसर्जित करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि उन्हें जल में ना फेंकें बल्कि पुरे आदर-सम्मान के साथ उन्हें प्रवाहित करें। घर में विसर्जित किए गए पानी को किसी गमले में डाल दें।

गणेश विसर्जन के समय करें इस मंत्र का जाप

ॐ गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठ, स्वस्थाने परमेश्वर। यत्र ब्रह्मादयो देवाः, तत्र गच्छ हुताशन ।।

गणेश विसर्जन मंत्र- 2

ॐ यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्। इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च ।।

इस शुभ मुहूर्त में करें गणेश विसर्जन

हिन्दू पंचांग के अनुसार 9 सितंबर 2022 को बप्पा को वर्जित करने का समय सुबह 06.03 बजे से 10.44 बजे तक और शाम को 5 बजे से 6.30 बजे तक निर्धरित किया गया है।

Pitru Dosh: इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं पितृदोष के लक्षण