गरुण पुराण, सनातन धर्म के महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस पुराण में मृत्यु और इसके बाद की स्थिति के बारे में बताया है।
इस धार्मिक ग्रंथ में ऐसी कई बातें बताई गई है, जिन्हें जीवन में प्रयोग में लाने से मां लक्ष्मी की कृपा साधक और उसके परिवार पर बनी रहती है।
गरुड़ पुराण के अनुसार, जिस घर में भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है, वहां लक्ष्मी जी का वास बना रहता है।
इसके साथ ही एकादशी का व्रत रखने से भी साधक को माता लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी कृपा प्राप्त होती है।
गरुड़ पुराण के अनुसार, किसी से कर्ज, लिया है तो, जितनी जल्दी हो सके उसे लौटा देना चाहिए। वरना मां लक्ष्मी से नाराज हो सकती हैं।
इसके यदि कोई व्यक्ति साफ कपड़े नहीं पहनता, तो इससे भी लक्ष्मी मां की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। इस बात का खासतौर से ख्याल रखें।
रोजाना सुबह जल्दी उठने से मां लक्ष्मी की कृपा साधक पर बनी रहती है। खाना बनाने से पहले यदि रसोई घर की पूजा की जाए, तो इससे भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
व्यक्ति को अपनी वाणी मधुर रखनी चाहिए, क्योंकि कठोर शब्द बोलने वाले लोगों के यहां भी देवी लक्ष्मी कभी नहीं ठहरती हैं।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com