गरुड़ पुराण का महत्व हिन्दू धर्म में सबसे अधिक है। बता दें कि सनातन धर्म में 18 मुख्य पुराण हैं, जिनमें देवी-देवता, धर्म इत्यादि के विषय में विस्तार से बताया गया है।
गरुड़ पुराण में जीवन-मृत्यु के विषय साथ-साथ जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए किन आदतों को अपनाना चाहिए और कैसा व्यवहार करना चाहिए इन सबके विषय में भी बताया गया है।
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो व्यक्ति अपने मन की संतुष्टि के दूसरों की निंदा करता है या जिसका स्वभाव ऐसा होता है, ऐसा व्यक्ति कभी भी अमीर नहीं बन पता है।
जो व्यक्ति देर तक सोता है और हर काम में आलस दिखाता है, वह कभी भी धनवान नहीं बन पाता है। साथ ही उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
महापुराण गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो व्यक्ति परिश्रम से भागता है, वह अपने जीवन में कभी सफल व्यक्ति नहीं बन पाता है। इसलिए व्यक्ति को परिश्रम का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो व्यक्ति अपने पुश्तैनी या कमाए हुए धन पर अत्यधिक घमंड करता है और अपने धन का कुछ हिस्सा दान-धर्म में नहीं लगाता है। उससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो व्यक्ति चाहे वह कितना ही अमीर क्यों न हो, लेकिन हर समय गंदे वस्त्र पहनता है। ऐसे व्यक्ति से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।