आर्थिक कंगाली को दूर करने के लिए पहने ये रत्न


By Farhan Khan05, Aug 2023 03:12 PMjagran.com

रत्न शास्त्र

रत्न शास्त्र में रत्नों का विशेष महत्व है। अगर इन्हें सही विधि से धारण किया जाए तो यह व्यक्ति को कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकती हैं।

शुभ फल

अगर रत्न को ज्योतिष से कुंडली का विश्लेषण कराने के बाद धारण किया जाए तो इसके शुभ फल प्राप्त होते हैं।

धन संबंधी समस्या

रत्न शास्त्र में ऐसे कुछ रत्नों के बारे में बताया गया है जिन्हें धारण करने से व्यक्ति धन संबंधी समस्या से मुक्ति पा सकता है।

सुनहला रत्न

ज्योतिष शास्त्र अनुसार, सुनहला रत्न धारण से व्यक्ति को करियर और व्यापार में लाभ हो सकता है।

राजनीति

वहीं जो लोग राजनीति, शिक्षा और ज्योतिष से जुड़े हुए हैं, वो लोग भी सुनहला पहन सकते हैं।

मूंगा रत्न

मूंगा रत्न धारण करने से भौतिक सुखों में वृद्धि होती है। साथ ही यह करियर और व्यापार में भी सफलता मिलती है।

जेड स्टोन

जेड स्टोन पहनने से आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है साथ ही यह काम के प्रति आपकी एकाग्रता को बढ़ाता है।

ग्रीन एवेंचयूरन

ग्रीन एवेंचयूरन व्यापारियों के लिए यह रत्न काफी शुभ माना जाता है। पैसों की तंगी को दूर करने के लिए यह रत्न काफी कारगर है।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

सपने में दिखते हैं कौन से भगवान, जानें इसका अर्थ