फटी एड़ियों से ऐसे पाएं छुटकारा


By Mahak Singh21, Jan 2023 07:57 PMjagran.com

रूखी त्वचा

सर्दियों में त्वचा बहुत रूखी हो जाती है, इससे बचने के लिए जरूरी है कि इसे समय-समय पर मॉइश्चराइज करते रहें।

फटी एड़ियां

सर्दियों में एड़ियों के फटने की समस्या आम है लेकिन जब यह दर्द की वजह बन जाए तो इसे नजरअंदाज करना ठीक नहीं है।

फटी एड़ियों से छुटकारा

आइए जानते हैं कैसे पाएं फटी एड़ियों से छुटकारा।

चावल का आटा

चावल के आटे को स्क्रबिंग के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है, यह एड़ियों को एक्सफोलिएट कर उन्हें मुलायम बनाता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

एक बाउल में चावल का आटा लेकर उसमें शहद और सिरके की बूंदें मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें, अगर एड़ियां ज्यादा फटी हैं तो मिश्रण में जैतून या बादाम का तेल मिला सकते हैं।

गुनगुना पानी

अब अपने पैरों को गुनगुने पानी में डुबोएं और इस मिश्रण से अपनी एड़ियों को स्क्रब करें।

हफ्ते में दो बार इस्तेमाल

फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें।

बर्फ से ढके ये 5 हिल स्टेशन घूमने के लिए हैं बेस्ट