घी से बने इस फेसपैक से त्‍वचा दिखेगी बेदाग


By Amrendra Kumar Yadav08, Dec 2023 08:00 AMjagran.com

घी स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद

घी हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इसके साथ ही घी स्किन के लिए भी बहुत लाभदायक होता है।

सॉफ्ट होती है स्किन

इससे स्किन सॉफ्ट होती है और खूबसूरती भी बढ़ती है। ऐसे में बेदाग और स्किन में निखार के लिए घी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

घी का फेस पैक

घी से बना फेस पैक स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसे बनाने के लिए घी, हल्दी पाउडर, चंदन पाउडर और एलोवेरा जेल की आवश्यकता होगी।

स्किन में निखार के लिए ऐसे बनाएं

स्किन में निखार लाने के लिए थोड़े से घी में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर इस्तेमाल करने से चेहरे पर निखार आता है और स्किन जवां दिखती है।

पिंपल्स को दूर करने के लिए

पिंपल्स को दूर करने के लिए 1 चम्मच नीम की पत्ती का पाउडर लेकर उसमें थोड़ा सा घी और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर इस्तेमाल करें। इसे चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं और फिर गर्म पानी से धुल लें।

स्किन मॉइश्चराइज करने के लिए

ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए 1 चम्मच घी और 2 चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर चेहरे और स्किन पर लगाएं। हफ्ते में दो बार ये उपाय कर सकते हैं, इससे स्किन मॉइश्चराइज होती है।

एजिंग कम करने के लिए

घी से बना फेस पैक एजिंग भी कम करता है, इसके लिए पहले 1 चम्मच चंदन पाउडर में आवश्यकतानुसार घी मिलाएं और इसे चेहरे पर 5-10 मिनट के लिए लगाएं। ऐसा करने से स्किन जवां दिखती है।

बढ़ती है चमक

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए 1 चम्मच घी में केसर के 2 धागे मिलाकर चेहरे पर लगाएं और फिर इसे 10-15 मिनट में धो लें, ऐसा हफ्ते में 1 बार कर सकते हैं। इससे स्किन की चमक बढ़ती है और निखार आता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

PM Kisan Yojana: 16वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु, ऐसे करें आवेदन