इटली की प्रमुख नेता जिऑर्जिया मेलोनी देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनने वाली हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जिऑर्जिया मेलोनी को इतालवी चुनावों में जीत के लिए अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए बधाई दी।
जिऑर्जिया मेलोनी 'ब्रदर्स ऑफ इटली' पार्टी की प्रमुख हैं, उन्होने दक्षिणपंथी दलों के गठबंधन को जीत की ओर अग्रसर किया है।
जिऑर्जिया मेलोनी ने काफी कम उम्र से ही राजनीती इंट्री में कर ली थी।
जिऑर्जिया मेलोनी 1998 से 2002 तक रोम प्रांत की पार्षद रही, इसके बाद वह यूथ एक्शन की अध्यक्ष बनी।
2012 में जिऑर्जिया मेलोनी एफडीआई की सह स्थापना की और 2014 में इसकी प्रेसिडेंट बनी।
2018 के आम चुनावों में जिऑर्जिया मेलोनी की पार्टी को कुल वोटों का केवल 4 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे।