ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग बिग बैश में ग्लेन मैक्सवेल ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया।
मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनिगेड्स के गेंदबाजी अटैक से खूब खिलवाड़ किया।
कंगारू बल्लेबाज ने एडम जम्पा को भी निशाना पर लिया और उनके खिलाफ लगातार तीन छक्के जमाए।
मैक्सवेल की धुआंधार पारी के बूते मेलबर्न स्टार्स ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में 8 विकेट से जीत का स्वाद चखा।
बारिश से प्रभावित मुकाबले में मेलबर्न रेनिगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स के सामने जीत के लिए 14 ओवर में 98 रन का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेनियल लॉरेंस सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद वेबस्टर भी सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और अगली 15 गेंदों में मैच का रुख पलटकर रख दिया।
मैक्सवेल ने सिर्फ 15 गेंदों का सामना करते हुए 213 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए नाबाद 32 रन ठोके।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com