ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी से उड़ाया गर्दा, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी


By Farhan Khan08, Nov 2023 07:15 PMjagran.com

वनडे वर्ल्ड कप 2023

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया।

ग्लैन मैक्सवेल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और यह जीत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल की बदौलत मिली जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

अद्भुत रिकॉर्ड्स

ऐसे में आज हम हम आपको ग्लैन के अद्भुत रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जो एक के बाद एक इस मैच में बनते चले गए।

दोहरा शतक

ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शेन वॉटसन के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 185 रन बनाए थे।

पहले बल्लेबाज

मैक्सवेल नंबर तीन या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

चार्ल्स कॉन्वेंट्री

इससे पहले ज़िम्बाब्वे के चार्ल्स कॉन्वेंट्री ने 2009 में बांग्लादेश के विरुद्ध 194* रन की पारी खेली थी, जो कि किसी भी गैर सलामी बल्लेबाज का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।

तीसरे बल्लेबाज

मैक्सवेल वनडे विश्व कप में दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ़ तीसरे बल्लेबाज़ बने। इससे पहले क्रिस गेल (219 बनाम जिम्बाब्वे, 2015) और मार्टिन गप्टिल (237* बनाम वेस्टइंडीज, 2015) ऐसा कर चुके हैं।

सबसे तेज शतक

मैक्सवेल को अपना दोहरा शतक पूरा करने के लिए 128 गेंदें लगीं। यह इशान किशन के 126 गेंदों के बाद दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर हैं भारतीय बल्लेबाज