9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। चैत्र नवरात्रि को हिंदू मान्यताओं के अनुसार नव वर्ष के तौर पर मनाया जाता है।
अगर आप अपनी लाडली के लिए अच्छे नाम ढूंढ रहें हैं तो आप देवी मां के नाम पर ही अपनी बच्ची का नाम रख सकते हैं।
आज हम आपको देवी मां के ऊपर रखें गए कई शानदार नामों की लिस्ट बताएंगे। इन नामों के बाद आपकी लाडली की किस्मत चमक जाएगी।
अगर आप अपनी बच्ची को हर मुश्किल से बचाना चाहते हैं और चाहते हैं कि उसका भविष्य उज्जवल हो तो आप इनमें से कोई भी नाम अपनी बेटी को दे सकते हैं।
नित्या, नंदिनी, अनीका, अपर्णा, वाराही, गौतमी, कामाक्षी, वामिका, गौरी और अनंता जैसे नाम आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं।
अगर आप अपनी बेटी के लिए सिंपल नाम चुनना चाहते हैं तो आप कामाक्षी, मालिनी, ऐशानी, गयाना, गिरीश, गवेशना, सारिका, कायरा और सोहा जैसे नाम चुन सकते हैं।
नामों का अर्थ जानना भी बहुत जरूरी होता है। इन प्यारे नामों का अर्थ देवी मां से जुड़ा हुआ है जो बहुत अच्छा है।
अगर आप अपनी बच्ची का नाम देवी मां के नाम पर रखते हैं तो इसका प्रभाव पूरी जिंदगी भर रहेगा और देवी मां भी प्रसन्न होंगी।