देवी मां के नाम पर रखें लाडली का नाम, हर मुश्किल होगी दूर


By Akanksha Jain10, Apr 2024 05:38 PMjagran.com

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत

9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। चैत्र नवरात्रि को हिंदू मान्यताओं के अनुसार नव वर्ष के तौर पर मनाया जाता है।

देवी मां के नाम

अगर आप अपनी लाडली के लिए अच्छे नाम ढूंढ रहें हैं तो आप देवी मां के नाम पर ही अपनी बच्ची का नाम रख सकते हैं।

अपनी लाडली को दें ये नाम

आज हम आपको देवी मां के ऊपर रखें गए कई शानदार नामों की लिस्ट बताएंगे। इन नामों के बाद आपकी लाडली की किस्मत चमक जाएगी।

हर मुश्किल होगी दूर

अगर आप अपनी बच्ची को हर मुश्किल से बचाना चाहते हैं और चाहते हैं कि उसका भविष्य उज्जवल हो तो आप इनमें से कोई भी नाम अपनी बेटी को दे सकते हैं।

ट्रेंडी नामों की लिस्ट

नित्या, नंदिनी, अनीका, अपर्णा, वाराही, गौतमी, कामाक्षी, वामिका, गौरी और अनंता जैसे नाम आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं।

रखें ये सिंपल नाम

अगर आप अपनी बेटी के लिए सिंपल नाम चुनना चाहते हैं तो आप कामाक्षी, मालिनी, ऐशानी, गयाना, गिरीश, गवेशना, सारिका, कायरा और सोहा जैसे नाम चुन सकते हैं।

नामों का अर्थ जानना है जरूरी

नामों का अर्थ जानना भी बहुत जरूरी होता है। इन प्यारे नामों का अर्थ देवी मां से जुड़ा हुआ है जो बहुत अच्छा है।

देवी मां होंगी प्रसन्न

अगर आप अपनी बच्ची का नाम देवी मां के नाम पर रखते हैं तो इसका प्रभाव पूरी जिंदगी भर रहेगा और देवी मां भी प्रसन्न होंगी।

आध्यात्मिक की खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहे jagran.com

अच्छे स्वास्थ्य के लिए पहनें ये रत्न, दूर होंगी बीमारियां