इस बार गणतंत्र दिवस पर यूपी के मेरठ में उड़ाई जाएगी सोने की पतंग


By Farhan Khan25, Jan 2023 10:41 AMjagran.com

देशभक्ति का माहौल

गणतंत्र दिवस पर चारों ओर देशभक्ति का माहौल होता है लेकिन यूपी के मेरठ में इस बार गणतंत्र दिवस खास तरीके से मनाई जा रही है।

सोने की पतंग

इस अवसर पर मेरठ में सोने की पतंग उड़ाई जाएगी, जिसकी कीमत 21 लाख रुपये है।

सात कारीगर

सात कारीगरों ने मिलकर इस पतंग को तैयार किया, जिसमें 16 दिन लग गए। पतंग को सर्राफा व्यापारी ने बनवाया है।

सोने की परत

पतंग की खासियत यह है कि इस पर सोने की परत चढ़ी है। इसकी डोर और चरखी को भी सोने से ही बनाया गया है।

बसंत पंचमी

इस बार 26 जनवरी को ही बसंत पंचमी भी मनाई जाएगी, ऐसे में यह पर्व और भी ज्यादा खास हो गया है।

कश्मीर से कन्याकुमारी

मेरठ के बने हुए तिरंगे भी अलग अलग राज्यों कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक फहरते हैं।

मेरठ

देश में जब पहला राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था, वह भी मेरठ में ही बनकर तैयार हुआ था।

पंडित जवाहरलाल नेहरु

भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु ने जिस तिरंगे को लाल किले से फहराया था, वह भी मेरठ में ही बना था।

क्या आप जानते हैं, पहली बार कैसे मनाया गया था गणतंत्र दिवस ?