सैलरी पाने वाले कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, PF पर बढ़ा ब्याज


By Ankita Pandey28, Mar 2023 01:06 PMjagran.com

बढ़ गया ब्याज दर

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर 8.15 प्रतिशत निर्धारित की गई है। जबकि पिछले साल EPF पर ब्याज दर 8.10 प्रतिशत थी।

किसने तय की ब्याज दर

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) द्वारा की गई बैठक के बाद ब्याज दर तय की गई है। 

पिछले साल 4 दशकों के निचले स्तर को छू गया था ब्याज

वित्त वर्ष 2021-22 में ईपीएफओ ने ईपीएफ पर ब्याज घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया था, जो कि चार दशक का सबसे निचला स्तर था। 

इस साल मिला था सबसे कम ब्याज

2020-21 में ईपीएफ पर ब्याज 8.5 प्रतिशत थी। इस तरह यह 1977-78 के लिए ईपीएफ की ब्याज दर 8 फीसदी के बाद 2021-22 दूसरा सबसे कम ब्याज दर वाला साल था।

कब आएगी खाते में ब्याज

बता दें, ईपीएफओ वित मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद ही अपने सब्सक्राइबर्स के खाते में ब्याज को क्रेडिट करता है।

अधिक जानकारी के लिए www.jagran.com के साथ जुड़े रहें।

Gold Price Today: फिर गिरी सोने की कीमत, चांदी का भी घटा दाम