मलयालम अभिनेत्री का गूगल ने बनाया डूडल, जानिए इतिहास


By Farhan Khan10, Feb 2023 04:22 PMjagran.com

पीके रोजी

मलयालम सिनेमा जगत में अपने अभिनय का जादू चलाने वाली अभिनेत्री पीके रोजी की आज 120वीं जयंती है।

डूडल

गूगल ने उनकी जयंती को याद करते हुए डूडल बनाया है, जिसमें फूलों और फिल्म की रील से सजी रोजी की छवि देखने को मिल रही है।

दलित अभिनेत्री

रोजी मलयालम सिनेमा की पहली नायिका और भारतीय सिनेमा की पहली दलित अभिनेत्री थीं।

जन्म

पीके रोजी का जन्म 10 फरवरी 1903 में तिरुवनंतपुरम, पूर्व में केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम में राजम्मा के रूप में हुआ था।

अभिनय का जुनून

छोटी सी उम्र से ही एक्टिंग का शौक होने के कारण उन्होंने बड़े होकर अभिनेत्री बनने का मन बना लिया था। हालांकि उस समय महिलाओं के काम करने को लेकर कई कठोर नियम थे।

विगाथाकुमारन फिल्म

पीके रोजी ने साल 1928 में महज 25 साल की उम्र में मलयालम फिल्म 'विगाथाकुमारन' (द लॉस्ट चाइल्ड) में मुख्य भूमिका निभाकर अपने प्रदर्शन से सभी बाधाओं को तोड़ दिया था।

प्रेरणा बनी

इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाकर पीके रोजी बहुत से लोगों के लिए एक प्रेरणा बनी थीं।

घर जला दिया गया

हालांकि इस फिल्म के एक सीन का उच्च समुदाय के लोगों काफी विरोध किया था, जिसमें रोजी का घर तक जला दिया गया था।

विजिट करें

एंटरटेनमेंट की खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहे jagran.com

इन रेंडम फोटोज में अनन्या पांडे लगीं परम सुंदरी