Google Maps का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है लेकिन Google Maps पर रास्ता देखने और दूरी नापने के अलावा और भी कई फीचर्स मिलते हैं जिन्हें हर यूजर नहीं जानता।
Google Maps में आप मल्टीपल स्टॉप जोड़ सकते हैं, इसके लिए आप अपने ऐप में कोई लोकेशन सर्च करें और directions पर टैप करें फिर ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें और फिर add stop के विकल्प को चुनें।
इसके लिए आपको मैप की सेटिंग में जाकर show toll price के विकल्प को इनेबल करना होगा फिर लोकेशन सर्च कर और expand कर टोल की कीमत जानें।
प्लस कोड के माध्यम से आप अपना पता बताए बिना किसी के साथ अपनी लोकेशन साझा कर सकते हैं।
Google Maps में यूजर्स के पास मेट्रो और बस जैसे सार्वजनिक परिवहन के साथ चलकर जाने का भी विकल्प है।
Google Maps पर आपको यात्रा के दौरान मिलने वाले ट्रैफिक की जानकारी मिलती है साथ ही उस स्थान पर जाने के सबसे छोटे और अच्छे रास्ते की जानकारी भी मिलती है।
यूजर्स को Google Maps में सर्च के लिए अपनी पसंद की भाषा चुनने का विकल्प भी मिलता है।