Google Map रास्ता बताने के अलावा ये सुविधाएं भी देता है


By Mahak Singh26, Nov 2022 04:53 PMjagran.com

Google Maps

Google Maps का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है लेकिन Google Maps पर रास्ता देखने और दूरी नापने के अलावा और भी कई फीचर्स मिलते हैं जिन्हें हर यूजर नहीं जानता।

मल्टीपल स्टॉप जोड़ें

Google Maps में आप मल्टीपल स्टॉप जोड़ सकते हैं, इसके लिए आप अपने ऐप में कोई लोकेशन सर्च करें और directions पर टैप करें फिर ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें और फिर add stop के विकल्प को चुनें।

Toll Price

इसके लिए आपको मैप की सेटिंग में जाकर show toll price के विकल्प को इनेबल करना होगा फिर लोकेशन सर्च कर और expand कर टोल की कीमत जानें।

प्लस कोड

प्लस कोड के माध्यम से आप अपना पता बताए बिना किसी के साथ अपनी लोकेशन साझा कर सकते हैं।

मेट्रो और बस

Google Maps में यूजर्स के पास मेट्रो और बस जैसे सार्वजनिक परिवहन के साथ चलकर जाने का भी विकल्प है।

ट्रैफिक की जानकारी

Google Maps पर आपको यात्रा के दौरान मिलने वाले ट्रैफिक की जानकारी मिलती है साथ ही उस स्थान पर जाने के सबसे छोटे और अच्छे रास्ते की जानकारी भी मिलती है।

मूल भाषा में सर्च करने की सुविधा

यूजर्स को Google Maps में सर्च के लिए अपनी पसंद की भाषा चुनने का विकल्प भी मिलता है।

भारत में कब आया था पहला मोबाइल हैंडसेट?