प्रवेश नियंत्रित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, ग्राम जैतपुर (जनपद-गोरखपुर) बाईपास एन.एच-27 से शुरू होता है और ग्राम सलारपुर (जनपद-आजमगढ़) में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में समाप्त होता है।
यह एक्सप्रेसवे जनपद गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, सन्त कबीरनगर एवं आजमगढ़ से होकर जाता है।
एक्सप्रेसवे की चौड़ाई 4 लेन की है। जबकि इसकी लम्बाई 91 किलोमीटर है और राइट ऑफ वे 110 मीटर लिया गया है।
एक्सप्रेसवे निर्माण के अंतर्गत 07 फ्लाई ओवर, 07 दीर्घ सेतु, 27 लघु सेतु, 100 अण्डरपासेज एवं 389 पुलियों का निर्माण किया जा रहा है।
एक्सप्रेसवे के सभी इण्टरचेंज, फ्लाईओवर, दीर्घ सेतु, लघु सेतु एवं अण्डरपास पर सोलर के द्वारा रोशनी की व्यवस्था की गई है।
इस परियोजना के निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति 62 प्रतिशत से अधिक है।