सामने से दिखने में ये अन्य मारुति की गाड़ियों से अलग है। इसमें मस्कुलर व्हील आर्चेज, स्वीपिंग शोल्डर्स, R 17 प्रेसिजन, कट अलॉय व्हील्स और नेक्सा के सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं।
फीचर्स के मामले में इसमें रियर एसी, एम्बिएंट लाइट, बोतल होल्डर, वायरलेस एवं यूएसबी चार्जर, 360 डिग्री कैमरा आदि एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
इस फीचर की मदद से यूजर्स ऑटो, स्पोर्ट्स, स्नो और लॉक ड्राइव का ऑप्शन चुनाव कर सकते हैं।
इसमें आपको डबल स्लाइड मैकेनिज्म और क्लास लीडिंग ओपनिंग एरिया मिलता है, जिससे अंदर बैठे यात्री अपने सुविधा अनुसार आनंद उठा सकते हैं।
गाड़ी के अंदर ड्राइवर और को-ड्राइवर को कूल और आरामदायक जर्नी के लिए इसमें वेंटिलेटेड सीटों की व्यवस्था है।
इसमें 6 एयरबैग्स, 3 प्वांइट ईएलआर सीट बेल्ट, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि फीचर्स दिए गए हैं।
ग्रांड विटारा की लंबाई 4345 मिमी, उंचाई 1645 मिमी, चौड़ाई 1795 मिमी, व्हीलबेस, 2600 मिमी दिया गया है।
ग्रैंड विटारा का माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन मारुति सुजुकी से लिया गया है। इसमें 1,462cc K15 इंजन दिया गया है, जो 6,000 RPM पर लगभग 100bhp की पावर और 4,400 RPM पर 135Nm का पिक टॉर्क जेनरेशन करता है।