इस रैकिंग में सबसे पहले भारतीय टीम के दिग्गज कपिल देव आते हैं।
कपिल ने 131 टेस्ट मैच और 225 वनडे मैच खेले है। कपिल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देकर 5 विकेट हैं।
इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बोथम इस लिस्ट में दूसरे नंबर के गेंदबाज है, उन्होंने 16 साल के क्रिकेट करियर में एक भी नॉ बॉल नहीं फेंकी।
इयान ने कुल 102 टेस्ट और 116 वनडे मैच खेले हैं। इयान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 31 रन पर 4 विकेट हैं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माने जाते है। इमरान ने अपने क्रिकेट करियर में 88 टेस्ट और 175 वनडे मैच खेले हैं।
इस दौरान इमरान ने एक भी नो बॉल नहीं फेंकी। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 14 रन देकर 6 विकेट हैं।
ऑस्ट्रलियाई महान गेंदबाज डेनिस लिली अपने क्रिकेट करियर में कमाल की गेंदबाजी किया करते थे।
डेनिस ने अपने बॉलिंग करियर के दौरान 70 टेस्ट मैचों में एक भी नॉ बॉल नहीं कराई। डेनिस ने शानदार बॉलिंग की बदौलत 34 रन देकर 5 विकेट झटके हैं।
वेस्टइंडीज के लांस गिब्स ने 79 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले हैं। लांस का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 12 रन देकर 1 विकेट हैं।