यह आयुर्वेदिक हरा फेस पैक चेहरे को बनाएगा ग्लो


By Farhan Khan13, Aug 2023 11:19 AMjagran.com

ग्लोइंग फेस

ज्यादातर लड़कियों की चाहत होती है कि उसका चेहरा ग्लोइंग हो जाए, लेकिन स्किन से जुड़ी परेशानियों के चलते चेहरे पर निखार नहीं आ पाता।

स्किन केयर एक्सपर्ट्स

स्किन केयर एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर चेहरे पर तुलसी के पत्तों से तैयार किया गया फेस पैक लगाया जाएगा तो इसके जरिए त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

लगाएं ये चीजें

ऐसे में आइए जानते हैं कि इन पत्तों के साथ क्या चीजें मिक्स करने से फेस बेदाग और निखर जाएगा।

तुलसी और संतरा

तुलसी और संतरे के छिलका का फेस पैक लगाने से एक्ने और झाइयों से आजादी मिल जाती है। आप इसे ऐसे तैयार कर सकते हैं।

मिक्स करें

तुलसी के पत्तों का पाउडर और संतरे के छिलके का पाउडर मिक्स कर लें अब इसमें दूध और शहद मिक्स करें।

फेस वॉश

जब फेस पैक तैयार हो जाए तो इसे चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद फेस वॉश कर लें।

तुलसी और नीम

इसके लिए मुट्ठीभर नीम और तुलसी के पत्ते और 2-3 लौंग की कलियां लें और इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें। करीब 30 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

तुलसी और दही

तुलसी के कुछ पत्तों को धूप में पूरी तरह सुखा लें। जब पूर तरह सूख जाए तो इन सूखे पत्तों को पीसकर पाउडर बना लें।

चेहरे पर लगाएं

एक कटोरी में 3 चम्मच तुलसी के पत्तों का पाउडर और एक चम्मच दही को मिक्स करने के बाद इस पैक को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद साफ पानी से धो लें।

वेट लॉस से लेकर ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है ग्रीन एप्पल