गुग्गल धूप जलाने से होते हैं ये चमत्कारिक फायदे, जानें


By Farhan Khan22, Oct 2023 02:37 PMjagran.com

गुग्गल धूप

हिंदू मान्यताओं के अनुसार घर में प्रतिदिन गुग्गल धूप जलाने से भगवान प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद घर-परिवार पर बना रहता है।

गृह क्लेश से जुड़ी बीमारियां

ऐसे में आइए जानते हैं कि किस तरह गुग्गल धूप की सहायता से आप गृह-क्लेश से लेकर बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं।

सफलता

सफलता पाने के लिए गुग्गल, पीली सरसों, गाय का घी और लोबान को मिलाकर शाम के समय गाय के कंडे पर जलाएं।

बनने लगेंगे सारे काम

इस तरह लगातार 21 दिनों तक धूनी देने से वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है। साथ ही व्यक्ति के सारे काम भी बनने लगते हैं।

लड़ाई झगड़े से छुटकारा

यदि पति-पत्नी के बीच हमेशा लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहती है तो ऐसे में आपको रोजाना गोबर के कंडे में गुग्गल डालकर पूरे घर में धूनी देना चाहिए।

सुख-शांति

इससे घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है। साथ ही घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।

बीमारियों का संकट

यदि घर में हमेशा बीमारियों का संकट बना रहता है तो ऐसे में आपको प्रतिदिन गुग्गल धूप की धूनी पूरे घर में करनी चाहिए।

मानसिक थकावट

इससे वातावरण शुद्ध और सुगंधित बना रहता है। साथ ही इससे व्यक्ति की मानसिक थकावट भी दूर होती है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Dussehra 2023: इन दो पेड़ों की पूजा करने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी