आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात में पिछली बार की तरह दो चरणों में चुनाव होंगे।
वोटिंग 1 और 5 दिसंबर को होगी। आयोग के अनुसार गुजरात और हिमाचल प्रदेश की मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं।
182 विधानसभा सीटों में 142 सीटें सामान्य, 13 सीटें SC और 27 ST सीटें के लिए रिजर्व हैं।
इस बार चुनावी मैदान में आप (आम आदमी पार्टी) पूरी तैयारी से चुनाव में उतर रही है, जिससे त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है।
बता दें कि पिछली बार भाजपा की 99 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। वहीं कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी।
इस बार गुजरात में कुल 4.9 करोड़ लोग मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Gujarat Election 2022 में चुनाव आयोग ने कोरोना पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान किया है। आयोग के अनुसार कोरोना से संक्रमित लोगों को घर से मतदान की सुविधा मिलेगी।