Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान, 8 को मतगणना


By Abhishek Pandey03, Nov 2022 03:45 PMjagran.com

चुनाव तारीखों का ऐलान चुनाव

आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

दो चरणों में होगा मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात में पिछली बार की तरह दो चरणों में चुनाव होंगे।

वोटिंग

वोटिंग 1 और 5 दिसंबर को होगी। आयोग के अनुसार गुजरात और हिमाचल प्रदेश की मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

182 विधानसभा सीटें

गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं।

रिजर्व सीटें

182 विधानसभा सीटों में 142 सीटें सामान्य, 13 सीटें SC और 27 ST सीटें के लिए रिजर्व हैं।

त्रिकोणीय मुकाबला

इस बार चुनावी मैदान में आप (आम आदमी पार्टी) पूरी तैयारी से चुनाव में उतर रही है, जिससे त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है।

भाजपा ने बनाई थी सरकार

बता दें कि पिछली बार भाजपा की 99 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। वहीं कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी।

4.9 करोड़ लोग करेंगे मतदान

इस बार गुजरात में कुल 4.9 करोड़ लोग मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

घर बैठे मतदान की सुविधा

Gujarat Election 2022 में चुनाव आयोग ने कोरोना पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान किया है। आयोग के अनुसार कोरोना से संक्रमित लोगों को घर से मतदान की सुविधा मिलेगी।

पूर्वोत्तर के नजारों का लुत्फ ले सकेंगे यात्री, IRCTC शुरू करेगा भारत गौरव ट्रेन