डिजिटल इंडिया में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवार हाईटेक तकनीक का उपयोग कर रहे हैं।
काले रंग का चश्मा और भगवा टोपी पहने एक महिला रोबोट पंकज के समर्थन में मतदान के लिए सड़कों पर पर्चे वितरित करते देखी जा सकती है।
नडियाद से भाजपा प्रत्याशी पंकज देसाई के प्रचार में एक रोबोट जुड़ा है, जो पंपलेट बांटता नजर आ रहा है।
चुनाव में रोबोट की एंट्री पहली बार हुई है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में मुख्यमंत्री रहते पहली बार थ्रीडी वर्चुअल इमेज के जरिये प्रदेश में करीब सवा सौ स्थलों पर एक साथ चुनावी सभाओं को संबोधित करने का रिकार्ड बनाया था।
गुजरात के खेड़ा जिले में भाजपा का प्रचार करने वाले इस रोबोट में स्पीकर लगे हैं, जिससे भाजपा के नारे और चुनावी गीत भी बजते हैं।
सफेद रंग के इस रोबोट में नीचे चार पहिए लगे हैं। पार्टी का भगवा रंग का जैकेट पहने यह रोबोट पूरी तरह से भाजपा समर्थक नजर आता है।