Damage Hair: आपके खराब बालों की वजह हैं ये आदतें


By Amrendra Kumar Yadav08, Jul 2023 01:38 PMjagran.com

हेल्दी हेयर

हेल्दी स्किन की तरह हेल्दी हेयर के लिए भी बहुत देखभाल करनी पड़ती है। स्वस्थ बालों के लिए तरह-तरह के नुस्खे अपनाए जाते हैं।

आदतें

हमारी आदतों का भी बालों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। कुछ आदते हैं जो आपके बालों की खराब सेहत के लिए जिम्मेदार हैं।

सुधार

इन आदतों को समय रहते सुधार लेने की आवश्यकता है नहीं तो आपके बाल खराब हो जाएंगे।

अधिक शैम्पू

बालों में शैम्पू ज्यादा लगाने से उनका प्राकृतिक तेल खत्म होने लगता है और बाल रूखे होकर टूटने लगते हैं।

केमिकल प्रोडक्ट

बालों में अधिकतर लोग हेयर कलर, डाई आदि का प्रयोग करते हैं। इससे बालों का नेचुरल मॉइश्चर खोने लगता है।

तौलिये से सुखाना

बालों को तौलिये से रगड़ने पर बाल टूटने लगते हैं। बालों को सुखाने के लिए मुलायम माइक्रोफाइबर तौलिये का प्रयोग करें।

हेयरस्टाइल

टाइट बाल बांधने से बाल खिंचने लगते हैं। बालों को हमेशा ढ़ीला बांधें, मुलायम रबर बैंड का इस्तेमाल करें।

स्टाइलिंग

रोजाना स्टाइलिंग के लिए बालों का ब्लो ड्राइंग की वजह से तेज हीट का सामना होता है। इससे बाल कमजोर होने लगते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

विटामिन बी12 की कमी से दिखने लगते हैं ये खतरनाक लक्षण