जो व्यक्ति नितदिन हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उन्हें रोग, दोष और कई प्रकार की समस्याओं से मुक्ति प्राप्त हो जाती है।
हनुमान चालीसा में कुछ ऐसे तथ्य भी बताए गए हैं, जिन पर आज भी चर्चा की जाती है।
इन्हीं तथ्य में से एक पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी का है। जिसका वर्णन गोस्वामी तुलसीदास जी ने कई हजार वर्षों पहले ही हनुमान चालीसा में किया था।
हनुमान चालीसा के इस 18वें चौपाई में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी का वर्णन किया गया था।
इस चौपाई में बताया गया है कि सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी लगभग 15 करोड़ 36 लाख किलोमीटर है।
आधुनिक शोधकर्ताओं ने जब सूर्य और पृथ्वी के बीच का सटीक आकलन किया तो उत्तर 15 करोड़ 20 लाख किलोमीटर आया।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आप किसी संकट में हैं, तो हनुमान चालीसा का पाठ करने से ही समाधान हो जाता है।
इसके अलावा हनुमान जी के मंत्रों का जाप करने से भय, संकट और शत्रुओं का नाश हो जाता है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com