कहते हैं कि, चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को हम हनुमान जयंती के रूप में मनाते हैं।
रामानंद सागर की रामायण अब तक का सबसे लोकप्रिय धार्मिक टीवी सीरियल है। इसमें हनुमान का किरदार दारा सिंह ने निभाया था।
दारा सिंह के बेटे वीरू दारा सिंह ने “जय वीर हनुमान (1995)” में हनुमान के किरदार को बखूबी निभाया था। एक्टर इसके अलावा भी कई सीरियल में हनुमान का रोल निभा चुके हैं।
साल 2015 में आये सीरियल “सिया के राम” में दानिश अख्तर ने हनुमान जी की भूमिका निभाई थी। एक्टर को इस रोल में लोगों ने बहुत पसंद किया था।
महज 6 साल की उम्र में एकाग्र ने “कहत हनुमान जय श्रीराम” में हनुमान जी की भूमिका निभाई थी। उनकी प्यारी आवाज और क्यूटनेस से सबका दिल जीता।
भानुशाली इशांत ने टीवी सीरियल “संकट मोचन महाबली हनुमान” में बाल हनुमान का किरदार निभा कर हर किसी को अपना फैन बना लिया था।
दूरदर्शन में प्रसारित होने वाला सीरियल जय हनुमान में एक्टर राज प्रेमी ने हनुमान जी का किरदार निभाया था।
“संकट मोचन महाबली हनुमान” में भानुशाली इशांत के बाद एक्टर निर्भय वाधवा ने हनुमान जी का रोल निभाया था। एक्टर को काफी प्यार मिला था।