चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हर साल हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस बार 6 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी।
इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अनन्य और परम भक्त हनुमान की पूजा उपासना करने का विधान है।
हनुमान जी की पूजा-उपासना करने से काल, कष्ट, दुख और संकट सभी दूर हो जाते हैं और जीवन मंगलमय हो जाता है।
सनातन शास्त्रों के मुताबिक हनुमान जी की पूजा करने वाले व्यक्ति पर शनिदेव की भी कृपा बरसती है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि हनुमान जयंती वाले दिन कौन से उपाय करने चाहिए।
शनि की साढ़े साती और शनि की ढैया से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जयंती के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी के दर्शन कर और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें। उनकी कृपा से समस्त दुखों का नाश होता है।
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को कुमकुम और नारियल अर्पित करें। वहीं, हनुमान के चरणों में अर्पित सिंदूर को अपने माथे पर लगाएं।
हनुमान जयंती के दिन पूजा के समय चमेली या तिल के तेल का दीपक जलाएं। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से शनि की बाधा दूर होती है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे jagran.com